
उत्तराखंड राज्य में नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है। बता दें कि पर्यटन सीजन में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए हाईकोर्ट ने पेडल वाले रिक्शो को 2 हफ्ते के भीतर हटाकर उनके स्थान पर कम से कम 50 ई रिक्शा चलाने के आदेश सरकार को दिए हैं। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए अब माल रोड पर ई-रिक्शा चलवाने का ऐलान किया है। दरअसल नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यह फैसला कोर्ट द्वारा किया गया है। कोर्ट के फैसले के बाद नैनीताल की माल रोड की शान रहा पेडल रिक्शा अब केवल इतिहास बन जाएगा। आज गुरुवार के दिन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ नैनीताल में ट्रैफिक जाम होने को लेकर अधिवक्ता प्रभा नैथानी की संज्ञान लेती जनहित याचिका पर सुनवाई की गई और इस दौरान कोर्ट ने आदेश दिए कि पेडल वाले रिक्शे को बंद किया जाए इससे नैनीताल में लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा तथा कोर्ट ने कहा है कि आदेश के पालन की रिपोर्ट 2 हफ्ते के भीतर पेश की जाए।
