उत्तराखंड राज्य में पांचवीं विधानसभा चुनाव के परिणाम में भी आने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की अपनी- अपनी तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी परिणाम आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता कि आखिर उत्तराखंड में सरकार बनेगी किसकी। मगर हां सभी राजनीतिक दल अपनी जीत का कयास लगाते हुए तैयारियों में जुट गए हैं। भाजपा ने भी इस चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। आने वाले कुछ दिन सभी राजनीतिक दलों के लिए मंथन से भरे हैं ऐसे में भाजपा भी परिणाम के बाद की रणनीति तैयार कर रही है। तथा इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात को भी एक राजनीतिक रणनीति की तरह ही देखा जा रहा है। दरअसल वर्ष 2017 में बीजेपी ने 70 में से 57 सीटों पर अपने जीत दर्ज की थी और इस बार भी पार्टी को उम्मीद है कि वह बहुमत हासिल कर अपनी जीत दर्ज कर लेंगे जिसके लिए पार्टी पहले से ही परिणाम के बाद की संभावित स्थिति को लेकर मंथन में जुट गई हैं। तथा बीजेपी अब अपनी आगे की रणनीति भी बना रही हैं।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग