उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ में आपदा के बाद वहां से लोगों को सुरक्षित बाहर निकलना सरकार के लिए प्राथमिक विषय था और सरकार पर इसकी बड़ी जिम्मेदारी भी थी। केदारनाथ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सरकार, पुलिस प्रशासन से लेकर एसडीआरएफ की टीम समेत स्थानीय लोग भी जुटे रहे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बचाव अभियान पूरा करने में सभी लोगों का सहयोग सरकार को मिला है और अब बचाव अभियान लगभग पूरा होने को है वहां से लगभग सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है।
अब यात्रा को फिर से शुरू करना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए जल्द से जल्द यात्रा शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार को सभी एजेंसियों का सहयोग मिल रहा है और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां इस मामले में कार्य कर रही है। सामाजिक संगठनों के लोग सभी ने आगे आकर बचाव अभियान में सरकार की काफी मदद की है और ऐसे में अब सरकार जल्द से जल्द ही यात्रा को शुरू करने की दिशा में कार्य करेगी और यात्रा फिर से शुरू करना सरकार की प्राथमिकता रहेगी।