
उत्तराखंड राज्य के लिए काफी खुशी की बात है कि राज्य औषधि विश्लेषणशाला देहरादून की जांच रिपोर्ट पूरे दुनिया में मान्य होगी। खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन विभाग की इस लैब को एनएबीएल द्वारा प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। लैब को राष्ट्रीय प्रशिक्षण एवं अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड ने यह प्रमाण पत्र जारी किया है। लैब में ड्रग, कॉस्मेटिक और मेडिकल डिवाइस की 2000 सैंपलों की जांच करने की क्षमता है और खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन आयुक्त व सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार के अनुसार प्रमाण पत्र मिलने के बाद लैब से जांच किए गए दवाएं और कॉस्मेटिक को विश्व स्तर पर मान्यता मिल जाएगी। यह लैब 7 करोड़ की लागत से बनी और अब तक इसमें 3000 से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।