
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया है कि धार्मिक अराजकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार रात देहरादून में सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक कॉमेंट किए जाने के बाद चौकी में काफी बवाल हुआ और ऐसे में चौकी बवाल को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सख्त रुख अपनाया गया है। उनका कहना है कि हमारे त्यौहारों के बीच अशांति फैलाने के लिए ऐसी हरकतें हो रही है। यह अशांति वे लोग फैला रहे हैं जो मजबूत भारत को नहीं देख पा रहे हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को ऐसी ताकते नहीं देख पा रही है इसलिए ऐसी अराजकता हो रही है। उनका कहना है कि अगर आप किसी का सम्मान करते हैं तो वह सम्मान तभी है जब आप वह आपके आचरण में दिखाए, जो भी अराजकता फैलाकर प्रदेश का माहौल खराब करेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश में किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसे ही उपद्रवियों के लिए सख्त कानून लाया गया है और पुलिस अपना काम सख्ती से कर रही है।