Uttarakhand- राज्य में कोरोना के मामलों में मिली राहत….. जानिए आपके क्षेत्र के आंकड़े

देहरादून। कई समय बाद बीते सोमवार के दिन उत्तराखंड राज्य में कोरोना के आंकड़ों में राहत देखने को मिली है पिछले दो-तीन हफ्तों से लगातार दो सौ के ऊपर आ रहे मामलों की संख्या बीते सोमवार को घटकर 100 से कम हो गई है। उत्तराखंड में बीते सोमवार को कोरोना संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए हैं इसके अलावा 51 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं तथा वही दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में इस दौरान एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है।


उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 907 है जिसमें सबसे अधिक 404 मामले देहरादून में है उसके अलावा 285 नैनीताल और 50 सक्रिय मामले हरिद्वार में हैं। बीते 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामले नैनीताल से सामने आए हैं। नैनीताल से कोरोना के 52 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं इसके अलावा देहरादून से 26, पिथौरागढ़ से चार, हरिद्वार से दो, अल्मोड़ा, पौड़ी तथा टिहरी से एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।