Uttarakhand:- राज्य में भीषण गर्मी से मिली राहत…….हुई झमाझम बारिश

उत्तराखंड राज्य में भीषण गर्मी के बीच बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। दोपहर के बाद राज्य में मौसम बदलना शुरू हुआ और झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। गर्म हवाओं से भी लोगों को निजात मिल है राज्य की राजधानी देहरादून समेत अनेक क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली है।

बता दे कि आज देहरादून, पौड़ी ,हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा ,टिहरी आदि क्षेत्रों में तेज हवाओं और बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था तथा काफी लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में आज दोपहर के बाद मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई।झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है और काफी लंबे समय से सूखे पड़े खेतों को भी राहत दी है। प्रचंड गर्मी के बीच बारिश की बूंदे लोगों को अमृत के समान लग रही हैं और तापमान में भी कमी दर्ज की गई है।