Uttarakhand- राज्य के 6 जिलों में मिली कोरोना से राहत ………. जानिए अन्य जिलों के आंकड़े

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में धीरे-धीरे करके कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है बीते 3 से 4 हफ्ते पहले कोरोना के मामलों में कॉफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी और वही इन दिनों कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है जिससे कि लोगों को काफी राहत मिली है। बता दें कि राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि गुरुवार के दिन कोरोना के 47 नए मामले सामने आए और इस दौरान 57 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से रिकवरी भी की। राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर घटकर 3.09% रही।

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 317 है जिसमें सबसे अधिक 118 मामले नैनीताल और 114 मामले देहरादून में सक्रिय है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर निजी एवं सरकारी लैब से 1523 सैंपल की रिपोर्ट मिली हैं जिसमें 1476 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और बाकी पॉजिटिव आई हैं। इस दौरान सबसे अधिक 20 कोरोना संक्रमित मामले नैनीताल से सामने आए हैं। इसके अलावा देहरादून से 13, हरिद्वार से 5 ,उधम सिंह नगर से तीन, अल्मोड़ा से तीन, रुद्रप्रयाग से दो पिथौरागढ़ से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है इसके अलावा चमोली, बागेश्वर ,पौड़ी ,टिहरी उत्तरकाशी से कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया।