
देहरादून। उत्तराखंड राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के दो रिश्तेदारों को उत्तर प्रदेश के बरेली से शराब की तस्करी करते समय पकड़ा गया है और जब यह बात पता चली कि वह मंत्री रेखा आर्य के रिश्तेदार हैं। तो इस पर जवाब देते हुए मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि मेरी जन्मभूमि कर्मभूमि उत्तराखंड है और मेरा पूरा जीवन उत्तराखंड को समर्पित है हालांकि मेरा ससुराल बरेली में है। साथ में उन्होंने कहा कि दिल्ली उत्तर प्रदेश बरेली के अलावा उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मेरे रिश्तेदार हैं लेकिन जो लोग मेरे नाम का दुरुपयोग करते हैं तो वह मुझे रिश्तेदार बताकर काफी गलत कार्य कर रहे हैं उनसे मेरा कोई नाता नहीं है और ना ही कोई लेना देना है।
मंत्री रेखा आर्य का कहना था कि मेरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही वहां के शासन प्रशासन से आग्रह है कि जो लोग ऐसे मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।अपने पति की ओर इशारा करते हुए मंत्री रेखा आर्य बोली कि कुछ दिनों पहले मेरे पति गिरधारी लाल साहू ने भी विज्ञापन जारी कर कहा कि जो हमारे नाम का दुरुपयोग करे वह हमारा रिश्तेदार नहीं हो सकता और गलत कार्य करने वालों से हमारा कोई लेना देना नहीं है। दरअसल मामला यह है कि रेखा आर्य के रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी हैं जो कि शराब तस्करी में पकड़े गए बीते 15 अगस्त को दोनों आरोपित भाई अमिश्रित देसी शराब खपा रहे थे तभी दोनों के खिलाफ उस दौरान रिपोर्ट लेकर जेल में भेज दिया गया। यह दोनों ही शराब तस्कर गिरधारी लाल साहू के भांजे हैं जिनका नाम अमित और अंकित है। यह दोनों ही बीते 15 अगस्त 2022 को अवैध रूप से शराब बेच रहे थे तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए और इनके गलत कामों को देखते हुए मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि उनका इनसे कोई लेना देना नहीं है।


