
उत्तराखंड राज्य में देहरादून से अब पंतनगर और अमृतसर के लिए नियमित उड़ान शुरू होने जा रही है। बता दे कि बीते 6 मार्च को कुल चार शहरों के लिए कंपनी ने उड़ान शुरू की थी जिसमें से दो शहरों देहरादून- अयोध्या और पंतनगर – वाराणसी के लिए नियमित उड़ाने शुरू हो गई थी तथा विमानन कंपनी एलाइस एयर आगामी 23 और 26 में से देहरादून से पंतनगर और अमृतसर के लिए अपने नियमित उड़ान शुरू कर देगा।
जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और वह काफी कम समय में इन शहरों तक पहुंच जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से चारों फ्लाटो का शुभारंभ एक साथ किया गया था लेकिन इनमें से दो फ्लाइट देहरादून – पंतनगर और देहरादून – अमृतसर को बाद में शुरू किया जाना था जो कि आगामी 23 और 26 मई से शुरू होंगी।