
उत्तराखंड में अक्सर आए दिन आपराधिक मामले देखने को मिलते हैं और राज्य के विकासनगर से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां 20 साल के युवक को वसूली के चंद रुपयों के लिए मना करना काफी भारी पड़ गया और आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। बता दें कि आरोपी लोगों से अवैध वसूली का काम करता है जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। बीते गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी गांव में खेत में काम करने जा रहे युवक को आरोपित ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोपी फैजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी फैजान का पिता गुलफाम हिस्ट्रीशीटर है और हत्यारोपी अवैध वसूली करता है। जब मृतक आमिर ने आरोपित फैजान को वसूली देने से मना किया तो दोनों में विवाद हो गया जिसके चलते फैजान ने आमिर की हत्या कर दी और उसके बाद आरोपित फरार हो गया। जब घायल आमिर को अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
