उत्तराखंड राज्य में जल्द ही मानसून विदा होने वाला है और ऐसे में मानसून विदा होने से पहले राज्य को भारी बारिश का सामना करना है। बता दें कि उत्तराखंड में मानसून विदा होने की तिथि लगभग 10 अक्टूबर मानी जा रही है लेकिन उससे पहले 6 से 8 अक्टूबर तक राज्य में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि राज्य में इस दौरान नदी- नाले उफान पर आ सकते हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन भी हो सकता है।
इसके अलावा पर्वतारोहियों को पर्वतारोहण ना करने की सलाह दी गई है। बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है मगर आज बुधवार के दिन प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश आ सकती है।उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इस दौरान नदी नालों में बाढ़ और मैदानों में जलभराव की संभावना जताई जा रही है।