Uttarakhand:- राज्य के इन जिलों में आज मूसलाधार बारिश को लेकर जारी किया गया रेड अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में मानसून के दौरान बादल काफी बरस रहे हैं । पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है और ऐसे में आज मंगलवार को बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और बिजली गर्जन की संभावना भी है। आने वाले 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज दौर की बारिश होने के आसार जताए गए हैं और देहरादून तथा उत्तरकाशी में स्कूल बंद किए गए हैं।