
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूरे प्रदेश भर में अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और मौसम विभाग द्वारा आज अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जिसे देखते हैं पूरे प्रदेश भर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। देहरादून, टिहरी ,पौड़ी और हरिद्वार में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है ऐसे में आज पूरे प्रदेश के स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। राज्य में इस बार काफी जमकर बारिश हुई है और जून से अगस्त के बीच सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है ऐसे में लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है और मुख्यमंत्री ने अफसरो को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।