Uttarakhand:- पूरे प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी….. दो दिन के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा

उत्तराखंड राज्य में बारिश होने के लिए पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है ऐसे में केदारनाथ यात्रा भी 2 दिन के लिए रुक गई है। मौसम विभाग ने अगले 18 घंटे में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और ऐसे में केदारनाथ यात्रा को रोका गया है। कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है और इस दौरान भारी नुकसान भी हुआ है।उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से सभी दुखी है और वही फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही बीते बुधवार को बंद रखी गई।