देहरादून| समूह-ग और ख के तकनीकी पदों के लिए कृषि और उद्यान विभाग में शैक्षिक योग्यता का दायरा बढ़ाया जाएगा| वर्तमान में इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता कृषि स्नातक है|
सरकार का कहना है कि तकनीकी पदों पर संबंधी क्षेत्र की विशेषज्ञता वाले कार्मिक होने पर ज्यादा बेहतर नतीजे मिल सकते हैं| सरकार ने उद्यान निदेशालय से शैक्षिक योग्यता के विस्तार पर विचार करते हुए विभागीय नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं|
उद्यान निदेशक डॉ एचएस बवेजा ने कहा 21 सितंबर को उद्यान निदेशालय में इस संबंध में बैठक बुलाई गई है| जिसमें शैक्षिक योग्यता का विस्तार करते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा| वर्तमान में इन पदों की शैक्षिक योग्यता कृषि स्नातक है| लेकिन अब इसकी शैक्षिक योग्यता बदलने की तैयारी है|
बताते चलें कि उद्यान विभाग में भविष्य में होने वाली भर्तियों में बीएससी-उद्यान या एमएससी-उद्यान को शैक्षिक योग्यता बनाया जाएगा| इसमें बागवानी से जुड़े विभिन्न सेक्टर के छात्रों को तरजीह दी जाएगी| इस वक्त उद्यान में सगंध पौधे, मसाला सब्जी-फल उत्पाद, जड़ी-बूटी जैसे कई पाठ्यक्रमों में छात्र पढ़ रहे हैं|