Uttarakhand -4 साल से जोखिम भरा बना हुआ है रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे……. मरम्मत के लिए नहीं मिल पा रहा है बजट

उत्तराखंड राज्य में काफी महत्वपूर्ण हाईवे यानी कि रानीखेत और खैरना हाईवे पिछले 4 वर्षों से जोखिम भरा बना हुआ है। 4 साल पहले आई आपदा के दौरान यह क्षतिग्रस्त हो गया और अब लोनवि विभाग को मरम्मत तो दूर डिजाइनिंग के लिए कंसल्टेंसी कंपनी के लिए महज 9.44 लाख रुपए का बजट भी नहीं मिल पा रहा है।

वही इस महत्वपूर्ण हाईवे की अनदेखी करने का खामयाजा यात्री भुगत रहे हैं और उनके लिए जान जोखिम में डालकर आवाजाही करना मजबूरी का काम बन चुका है। बता दे कि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत समेत कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाला यह स्टेट हाईवे अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर बदहाल हालत में है। 4 साल पहले आई आपदा से हाईवे का 500 मीटर हिस्सा भूधसाव की जद में आ गया और काफी मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से यहां पर वन वे आवाजाही सुचारू कराई गई। 4 वर्ष बीतने के बाद आज भी हाईवे की हालत सही नहीं है लोग पिछले कई समय से इसकी मरम्मत की मांग उठा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी हाईवे की कोई सुध नहीं ली जा रही है तथा पर्यटन और सेना के वाहन इस महत्वपूर्ण हाईवे से जाते हैं लेकिन किसी ने भी हाईवे की तरफ ध्यान नहीं दिया फिलहाल लोगों में हाईवे की मरम्मत न होने के कारण काफी आक्रोश है।