
रामनगर। राज्य के रामनगर में इंटर का एक छात्र घर से रामलीला देखने के लिए निकल गया। जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। बता दें कि मौत का कारण करंट बताया जा रहा है। छात्र का शव गांव से कुछ दूरी में जंगल के पास एक नाले में पड़ा मिला। यही नहीं बल्कि शव को घसीटने के निशान मिले हैं जिसे ग्रामीण हत्या बता रहे हैं।युवक का शव मिलने के बाद परिवार और गांव में हड़कंप का माहौल है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गांधीनगर के नाम से हुई हैं जो कि बीते शुक्रवार की रात को रामलीला देखने के लिए घर से गया था और सुबह तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। पुलिस के मुताबिक नितिन की मौत करंट लगने से हुई है। जबकि नितिन का शव जंगल में नाले के पास पड़ा था। इस मामले की जांच चल रही है और पुलिस द्वारा खेत के स्वामी से भी पूछताछ की जा रही हैं। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि यह हत्या है या फिर हादसा। बीते शनिवार को 3:00 बजे छात्र का शव चिकित्सालय ले जाया गया मगर बहुत देर तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

