Uttarakhand- राज्य में जारी है बारिश का दौर……. इन क्षेत्रों में मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देते ही बारिश शुरू हो गई थी और राज्य में अब लगातार बारिश हो रही है। मौसम के तेवर कभी नरम पड़ रहे हैं तो कभी एक साधारण से अलर्ट के बावजूद भारी वर्षा हो रही है। बता दें कि इस बार पिछले साल के मुकाबले काफी कम वर्षा दर्ज की गई है मगर आज शुक्रवार के दिन राज्य के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में बादल रहेंगे वही दूसरी ओर भारी वर्षा भी हो सकती है हालांकि ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार है। प्रदेश में हल्की मध्यम वर्षा का क्रम बना हुआ है गुरुवार को पहाड़ों में बौछारें और मैदानी क्षेत्रों में हल्की वर्षा दर्ज की गई और मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं क्षेत्र की बात करें तो अल्मोड़ा समेत आसपास के क्षेत्रों में बीते गुरुवार की मध्यरात्रि से बारिश का दौर जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार पड़ने और मैदानी क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार है। आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, चमोली व पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।