
उत्तराखंड राज्य में बारिश का दौर जारी है।राज्य में फिलहाल बारिश से राहत की कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है, राज्य के कई क्षेत्रों में आज भी सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है और ऐसे में देहरादून, पौड़ी ,नैनीताल ,बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था और आगामी 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। रुक-रुक कर हो रहे बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया है और ऐसे में लोगों का जीवन ही अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते देहरादून में भी काफी तबाही मची हुई है और इस बार की बारिश ने उत्तराखंड को काफी जख्म दिए हैं। लगातार भूस्खलन , बादल फटना आदि घटनाओं के चलते जान माल की हानि ने उत्तराखंड को काफी दुख दिए हैं और फिलहाल 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।