
उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के दौरान लगातार हो रही अतिवृष्टि से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। चमोली में लोगों की जिंदगियां लगातार खतरे में जा रही हैं। चमोली में भारी बारिश के कारण लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा और एक गौशाला भी ध्वस्त हो गई तथा भवन भी खतरे में आ गए। चमोली के विकासखंड नंदा नगर में अतिवृष्टि से उफान पर आए मोक्ष गाड़ ने काफी तबाही मचाई है जिसके चलते गौशाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और 11 आवासीय मकान में खतरे की जद में आ गए हैं। बारिश के दौरान फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है और लोग घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर हैं। प्रशासन की टीम द्वारा अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान की जांच की जा रही है और जिलाधिकारी द्वारा प्रशासन की टीम को मौके पर भेज कर जांच के लिए कहा है।
