उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात से बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है। बारिश से कई जगहों पर काफी नुकसान भी हो चुका है और इसी दौरान पिथौरागढ़ जिले में 14 सड़कें भी बारिश के कारण बंद हो चुकी हैं जिससे कि यातायात में काफी परेशानी हो रही है। बता दे कि बीते 24 घंटे के अंदर कुमाऊं में 100 मिमी से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है तथा मौसम विभाग के अनुसार आज दिनांक 21 अगस्त 2022 को रविवार के दिन भी पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक जगह बारिश होने की संभावना है।वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान हल्द्वानी में 104 मिमी, नैनीताल में 136 मिमी, कालाढूंगी में 135 मिमी, भीमताल में 108 मिमी, मुक्तेश्वर में 65 मिमी, ताकुला में 139 मिमी, पिथौरागढ़ में 81 मिमी, बागेश्वर में 66 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। लगातार बारिश के कारण नैनीताल में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं बीते शनिवार को मलबा और पेड़ गिरने से दो स्थानों पर यातायात बाधित हो गया हालांकि दोपहर तक पेड़ और मलबे को हटाकर यातायात सुचारु किया गया। वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश के कारण पिथौरागढ़ जिले में 14 सड़कें बंद हो गई हैं जिससे कि यातायात काफी बाधित हो रहा है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक