उत्तराखंड- आगामी 2 दिनों तक अल्मोड़ा समेत इन 8 राज्यों में बारिश बरपाएगी कहर….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बारिश लगातार बढ़ती जा रही है और मानसून के बाद राज्य में बारिश का दौर जारी है। बता दें कि आने वाले 2 दिनों में बादल उत्तराखंड पर कहर बरसा सकते हैं इसके लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है और आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर गढ़वाल तथा कुमाऊं के 8 जिलों में अधिकारियों के लिए विशेष सावधानियां सुनिश्चित करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं और वही राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार हालातों पर नजर बनाई हुई है।बता दे कि 11 और 12 जुलाई तक राज्य के 8 जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली की संभावना भी व्यक्ति की गई है। आगामी दो दिनों तक चमोली ,पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत ,नैनीताल एवं उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और इन 8 जिलों के जिलाधिकारियों को भी अपने जनपदों में विशेष सावधानियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। बता दे के इस दौरान बादल उत्तराखंड पर कहर बरसा सकते हैं तथा अधिकारियों द्वारा आम जनता से अपील की जा रही है कि बिना अनिवार्य कारण के किसी भी प्रकार की यात्रा को रद्द कर दें।