
उत्तराखंड राज्य के अनेक जिलों में आज दोपहर के बाद मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत महसूस हुई है। अल्मोड़ा समेत आसपास के क्षेत्र में बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर में आज बारिश की संभावना पहले ही जताई गई थी और दोपहर के बाद राज्य की राजधानी में भी मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई तथा लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली। अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश देखने को मिली। बता दे कि उत्तराखंड राज्य में 24 जून के बाद भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 जून से 30 जून तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी हालांकि इस दौरान तीर्थ यात्रियों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।