
उत्तराखंड राज्य में मौसम ना सिर्फ फसलों को बल्कि पर्यटन कारोबार को भी बर्बाद कर रहा है। पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश मानसून का आभास करा रही है। बता दे कि पिछले 2 दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों में खासकर पर्वतीय जिलों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है तथा मौसम की बेरुखी का असर अब पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से पहाड़ आने वाले पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं। मुनस्यारी पहुंचे कई पर्यटक लगातार हो रही वर्षा से बढ़ रही ठंड के चलते लौट गए हैं। बता दें कि अप्रैल माह से उच्च हिमालय में टूरिस्ट पहुंचने लगते हैं बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश से उत्तराखंड के पहाड़ों में हजारों पर्यटक जून के अंत तक आते हैं मगर इस बार पर्यटको ने एडवांस बुकिंग रद्द करा दी है। बता दें कि पर्यटक यह निर्णय इसलिए ले रहे हैं क्योंकि उन्हें बेमौसम बारिश से बंद होने वाली सड़कों की समस्या झेलने का डर सता रहा है तथा होटल कारोबारियों का कहना है कि यदि ऐसा ही मौसम बना रहा तो पर्यटन कारोबार को एक बार फिर से बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
