Uttarakhand- प्रदेश में बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां……. 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में बारिश आफत बनती जा रही है। बीते 4 दिनों से लगातार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। बता दें कि बारिश से अधिकतर पर्वतीय जिले प्रभावित हैं और शहरों में बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों मेंभूस्खलन होने से मार्ग बाधित है चार धाम यात्री भी जगह-जगह फंसे हुए हैं और इस बीच श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि इस बीच सबसे अधिक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही प्रभावित हो रही हैं और आज देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मानसून के साथ पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमालई क्षेत्रों में सघन बादल विकसित हो रहे हैं इसीलिए झमाझम बारिश हो रही है। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज दिनांक 25 सितंबर 2022 को उत्तरकाशी, देहरादून ,टिहरी, चमोली ,रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसार हैं जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अल्मोड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की रात्रि से बारिश के क्रम में तेजी आ गई हैं और शनिवार की रात से लगातार बारिश हो रही हैं।