Uttarakhand:- राज्य में जारी बारिश का दौर…… मलबे के कारण चंपावत के एनएच में फंसे 300 यात्री

उत्तराखंड राज्य में बारिश का दौर जारी है। आज शुक्रवार की सुबह से ही राज्य में लगातार बारिश हो रही है और ऐसे में कुमाऊं के क्षेत्र में भूस्खलन भी हो रहा है। बता दे कि चंपावत में एनएच के पास स्वांला में मलबा आने के कारण यातायात बाधित हो चुका है जिससे करीब 300 यात्री बारिश में फंस गए। राज्य में जगह-जगह बारिश हो रही है और चंपावत एनएच बंद होने के कारण 300 यात्रियों को मार्ग में रुकना पड़ गया है।

चंपावत की तरफ जाने वाले वाहनों को टनकपुर के ककरानी गेट पर रोक दिया गया है तथा टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा खाने के पैकेट और पानी की बोतल भी मौके पर रखी गई है। बता दे की स्वांला के पास मलबे के कारण हाईवे बंद होने से यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सैकड़ो वाहन हाईवे में फंसे हुए हैं और यात्रियों को पानी तथा बिस्कुट भी वितरित किए गए हैं।