Uttarakhand:- राज्य में बारिश ने मचाई आफत….. पिथौरागढ़ और चंपावत में मकानो में आई दरार

उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है इस दौरान कुमाऊं के पिथौरागढ़ और चंपावत में भी बारिश ने काफी तबाही मचाई है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

दोनों जिलों में 23 सड़के बंद हो चुकी हैं और पेड़ गिरने के कारण बिजली भी नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा कई लोगों के घरों में दरार भी देखने को मिली है। मूसलाधार बारिश के कारण कुमाऊं में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मलबे के कारण मार्ग भी बंद हो चुके हैं और भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है चट्टानों के दरकने से लोगों में दहशत है और कई लोग भा कर जान बचा रहे हैं हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक कोई जनहानी की सूचना नहीं आई है। उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं में बारिश के बाद तापमान में तो गिरावट दर्ज की गई है लेकिन साथ ही लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा है और व्यापारियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।