
उत्तराखंड राज्य में बारिश ने काफी तबाही मचाई है, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते भूस्खलन एवं आपदा का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज भी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था और आगामी दिनों की बात करें तो राज्य में आगामी 27 अगस्त तक तेज दौर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। कल 25 अगस्त को पर्वतीय जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और 27 अगस्त तक प्रदेश में तेज दौर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जहां एक तरफ नदी नाले उफान पर है वहीं दूसरी तरफ भूस्खलन से लोगों के घर उजड़ रहे हैं।