
उत्तराखंड राज्य में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश ने कई जख्म भी दिए हैं जगह-जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है और पूरा राज्य बारिश की तबाही से जख्मी है। बीते मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे में केवल सहस्त्रधारा में 264.0 एमएम बारिश रिकार्ड की गई जो कि सामान्य से बहुत अधिक है। राज्य के प्रत्येक जिले में इस बार काफी अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर की सुबह तक राज्य में मात्र 24 घंटे के अंतर्गत 468 प्रतिशत अधिक बारिश रिकार्ड की गई है जिसमें सबसे अधिक बारिश देहरादून में रिकॉर्ड की गई है। जुलाई महीने में प्रदेश में 350.2 एमएम बारिश हुई थी जो कि सामान्य से कम थी और इस बार अगस्त महीने में भी बादल जमकर बरसे हैं। सितंबर महीने में सबसे अधिक बारिश हुई है सितंबर में इस बार सामान्य तौर पर 128.5 एमएम बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक 211 एमएम बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से काफी अधिक है।