Uttarakhand- राज्य में जारी है बारिश और बर्फबारी का दौर…….. जानिए आगामी 2 दिन तक कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में बीते 4 दिन से मौसम काफी खराब चल रहा है और ऐसे में रुक-रुक कर वर्षा तथा बर्फबारी हो रही है जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो चुकी है और वही कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण फसलें भी खराब हो चुकी है। मौसम के बदलते मिजाज से तापमान काफी गिर गया है। शहरों का तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस तक नीचे बना हुआ है और पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बरकरार है। ऊंचाई वाले इलाकों में अधिक ठंड महसूस की जा रही है और मार्च के अंतिम दिनों में भी मौसम जनवरी जैसा एहसास दिला रहा है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 दिन प्रदेश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं पर आसमान साफ भी रहेगा। वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानों में बिजली चमकने के साथ- साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और मैदानी इलाकों में बौछार पड़ने के आसान भी हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और अरब सागर से उठने वाले साइक्लोनिक सरकुलेशन के उत्तर भारत से गुजरने के कारण उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है और बीते शुक्रवार शाम से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ओलावृष्टि हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती हैं और वही निचले इलाकों में बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है तथा पहली बार ऐसा हो रहा है जब मार्च में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा है।