
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दे कि राज्य के मैदानी इलाकों में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 2 दिनों से बारिश ना होने के कारण सूरज की तपिश एवं गर्म हवाओं ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है। वही बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को चेतावनी दी गई है कि पहले मौसम संबंधी अपडेट देख लें। दिल्ली- एनसीआर में बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। बता दे कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि मानसून केरल में प्रवेश कर चुका है तथा उत्तराखंड में 10 से 12 जून तक कई इलाकों में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और जून के अंत तक उत्तराखंड में मानसून पहुंच जाएगा। देहरादून में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है और वही आज शनिवार के दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली ,बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा आकाशीय बिजली भी चमक सकती है।
