Uttarakhand-बारिश ने फिर गिराया पारा…… नैनीताल समेत इन जिलों में चार दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बता दे कि नैनीताल और आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। पिछले दिनों धूप खिलने से गर्मी में वृद्धि होने लगी थी लेकिन मौसम ने फिर से पारा गिरा दिया है। हल्द्वानी, अल्मोड़ा, नैनीताल के आसपास बीते 2 दिन से वर्षा होने के कारण तापमान में 9 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है और ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए नैनीताल जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

बीते शुक्रवार से ही हल्द्वानी ,नैनीताल, अल्मोड़ा के आसपास बारिश का दौर जारी है तथा ऐसे में सड़क मार्ग पर भी जलभराव हो गया है जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हल्द्वानी क्षेत्र में शनिवार को अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल कुमाऊं के इन क्षेत्रों में आगामी चार दिनों तक बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है जिससे ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।