Uttarakhand- राज्य में आज से बढ़ेगी बारिश की गतिविधि…… इन जिलों में अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले दो-तीन दिनों से दक्षिण पश्चिमी मानसून के धीमा पड़ने के कारण काफी कम बारिश हुई है जिससे कि गर्मी में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है मगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज दिनांक 18 अगस्त 2022 से आगामी 21 अगस्त 2022 तक राज्य में बारिश की गतिविधि बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है और इसी को ध्यान में रखते हुए आने वाले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार के दिन नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है और इसलिए यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद आगामी 19 अगस्त को नैनीताल, चंपावत तथा पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है। 20 अगस्त 2022 को नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट रहेगा। 21 अगस्त को ना केवल पर्वतीय बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 18 से 21 अगस्त के बीच उत्तराखंड में बारिश की गतिविधियां बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है हालांकि 22 से 25 अगस्त तक बारिश में कमी दर्ज की जाएगी। आज गुरुवार के दिन देहरादून में हल्की बारिश आ सकती हैं और वहीं अधिकतम तापमान 33 तक रह सकता है।