Uttarakhand:- गंगा का जलस्तर बढ़ने के चलते अग्रिम आदेशों तक बंद हुई राफ्टिंग

उत्तराखंड राज्य में लगातार बारिश का दौर जारी है और ऐसे में गंगा का जलस्तर बढ़ने के चलते राफ्टिंग को बंद कर दिया गया है। 1 सितंबर से 30 जून तक गंगा नदी में राफ्टिंग का संचालन किया जाता है और बरसात के समय राफ्टिंग बंद कर दी जाती हैं लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश का असर दिखने लगा है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति के सचिव जसपाल चौहान ने अग्रिम आदेश तक मंगलवार से राफ्टिंग के संचालन पर पूर्णतया रोक लगा दी है। 1 सितंबर से 30 जून तक गंगा नदी में राफ्टिंग का संचालन होता है बारिश में यह संचालन बंद हो जाता है लेकिन इस बार 30 जून से पहले ही राफ्टिंग पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। विभाग ने पहले ही मरीन ड्राइव ,शिवपुरी, कौड़ीयाला से राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया था और अब बीते मंगलवार को ब्रह्मपुरी से भी अधिकारियों ने राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया है और अग्रिम आदेशों तक राफ्टिंग का संचालन बंद ही रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले राफ्टिंग व्यवसाययों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने की बात भी कही गई है।