Uttarakhand:- वीआईपी दर्शन को लेकर उठे सवाल…… भाजपा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। बीते 10 मई को केदारनाथ के कपाट खुल चुके हैं और चार धाम यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में 10 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की संभावनाओं को लेकर सरकार ने अन्य राज्यों से वीआईपी और वीवीआईपी को दर्शन के लिए ना आने का अनुरोध किया है।

इसी बात पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि पहले ही दिन सीएम धामी धाम में उपस्थित रहे। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति पर सवाल उठाएं और भाजपा ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वीआईपी नहीं बल्कि मुखिया के तौर पर गए थे और मुख्यमंत्री की सुलभता तथा सहजता को वीआईपी कल्चर से जोड़ना हास्यास्पद होगा। चार धाम यात्रा प्रदेश में आर्थिकी की रीढ़ है और भाजपा सरकार ने धामों में सुगम तथा सुलभ दर्शन के लिए शुरुआती 15 दिनों में वीआईपी दर्शनों से परहेज के लिए अन्य राज्यों को पत्र लिखा था और इसके पीछे सकारात्मक संदेश था लेकिन कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की पहले दिन धाम में उपस्थित को लेकर सवाल उठाए थे जिस पर भाजपा ने पलटवार किया है।