Uttarakhand- राज्य में वंदे भारत ट्रेन की समयसारणी पर उठे सवाल…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है मगर ट्रेन की समय सारणी पर यूकेडी ने सवाल उठाए हैं और यूकेडी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वंदे भारत ट्रेन का समय बदलने की मांग की है। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन का देहरादून से चलने का समय सुबह 7:00 बजे निर्धारित है तथा यह गाजियाबाद 11:19 पर पहुंच जाएगी जिससे व्यापारी वर्ग को नुकसान उठाना होगा। यूकेडी द्वारा मांग की गई है कि वंदे भारत ट्रेन का समय सुबह 5:50 किया जाए इससे एक ही दिन में आवाजाही हो पाएगी अन्यथा व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। बता दें कि देहरादून से दिल्ली के लिए 25 मई को वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन संचालन के बाद दिल्ली और उत्तराखंड के बीच की दूरी महज 3 घंटे रह जाएगी।