Uttarakhand- राहुल गांधी के नाम अपनी संपत्ति करने वाली पुष्पा ने राहुल गांधी की पत्नी को गहने देने की जताई इच्छा

देहरादून। वर्तमान में अपनी सारी संपत्ति को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम करने को लेकर देहरादून की पुष्पा मुंजीयाल काफी चर्चाओं में है। बता दें कि पुष्पा मुंजीयाल ने राहुल गांधी की पत्नी को गहने देने की इच्छा जताई है। पुष्पा का कहना है कि मुझे राहुल गांधी की पत्नी को गहने देने हैं मगर उन्होंने अभी तक शादी ही नहीं की और अगर अभी भी राहुल गांधी शादी करते हैं तो मैं उनकी पत्नी को भेंट स्वरूप गहने देना चाहूंगी। आजकल सुर्खियों में रह रही पुष्पा मुंजीयाल की उम्र 79 वर्ष है। पुष्पा के पिता स्वर्गीय मेघराज देहरादून के नेहरू रोड डालनवाला क्षेत्र में रहते थे तथा पुष्पा की दो अन्य बहने भी हैं। और पुष्पा मुंजीयाल देहरादून के खुड़बुडा स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज में शिक्षिका भी रह चुकी हैं। तथा पुष्पा मुंजियाल ने जो वसीयत राहुल गांधी के नाम कर रखी है उसमें 5000000 की बैंक एफडी, 10 तोला सोना और दो बैंक लॉकर के नंबर दर्ज हैं।