देहरादून| उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी परीक्षा पेपर लीक होने के बाद अब परीक्षाओं के लिए नई टीम तैनात की है|
अब पटवारी लेखपाल भर्ती, पीसीएस मुख्य परीक्षा और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तैयारी नए सिरे से शुरू हो रही है|
आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार के अनुसार आगामी परीक्षाओं की शुचिता और गोपनीयता के मद्देनजर सभी परीक्षाओं के आयोजन के लिए नई टीम तैयार की गई है| अब नए सिरे से प्रश्न बैंक तैयार किए जा रहे हैं| आयोग परिसर में पुलिस और इंटेलिजेंस की कड़ी सुरक्षा के बीच यह प्रश्न बैंक तैयार किए जा रहे हैं| प्रश्न पत्रों के अनुसार ही 12 फरवरी को पटवारी लेखपाल भर्ती, 23 से 26 फरवरी को पीसीएस मुख्य परीक्षा और 9 अप्रैल को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा आयोजित होगी| सभी अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सप्ताह भर में अपनी रिपोर्ट दें| इसके बाद आयोग आंतरिक जांच रिपोर्ट व पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर आगे के फैसले लेगा|