Uttarakhand- लोक सेवा आयोग ने लिया बड़ा निर्णय …….. अब हर वर्ष आयोजित होंगी यह परीक्षाएं

उत्तराखंड राज्य में पीसीएस परीक्षाओं को लेकर लोक सेवा आयोग ने बड़ा निर्णय लिया है। बता दें कि लोक सेवा आयोग ने निर्णय लेते हुए कहा है कि राज्य में हर वर्ष अब पीसीएस की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी जिसकी शुरुआत इसी साल जुलाई महीने से होगी। इसके बारे में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार द्वारा सूचना जारी की गई है। आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि हाल ही में आयोग द्वारा पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 23 से 26 फरवरी 2023 तक सफलतापूर्वक किया गया है और इस परीक्षा 2021 के अंतर्गत शासन से प्राप्त अधियाचन के सापेक्ष 318 रिक्त पदों हेतु कुल 256935 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इस हेतु प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 3 अप्रैल 2022 आयोजित की गई थी जिसके आधार पर 5636 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित किया गया और 4115 द्वारा मुख्य परीक्षा दी गई जिनका उपस्थिति प्रतिशत 73.01 रहा। आयोग द्वारा यह निर्णय दो पीसीएस परीक्षाओं के आयोजन के बीच समय अंतराल को न्यूनतम करने हेतु लिया गया है और इससे अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। इसकी शुरुआत करते हुए आगामी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 को माह जुलाई 2023 में कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। लोक सेवा आयोग द्वारा लिया गया निर्णय अभ्यर्थियों के लिए काफी लाभदायक होगा क्योंकि हर वर्ष पीसीएस की परीक्षा आयोजित होने पर अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक अवसर मिलेंगे और राज्य को बेरोजगारी से निजात पाने में मदद भी मिलेगी।