Uttarakhand-लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक पदों के लिए मांगे आवेदन….. जानिए योग्यता और अंतिम तिथि

उत्तराखंड राज्य में कनिष्ठ सहायक पदों के लिए लोक सेवा आयोग ने आवेदन मांगे हैं। बता दें कि आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी करते हुए कनिष्ठ सहायक परीक्षा- 2022 के अंतर्गत कुल 445 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती चयन के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन पत्र मांगे हैं और इच्छुक अभ्यर्थी www.psc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन 20 दिसम्बर 2022 तक कर सकते हैं और अभ्यर्थी अवश्य रूप से आवेदन में आरक्षण से संबंधित सभी श्रेणी और उप श्रेणी का उल्लेख करें। बता दें कि जो भी अभ्यार्थी योग्य है एवं आवेदन करने का इच्छुक है वह वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और आवेदन में इच्छुक अभ्यर्थी को आरक्षण से संबंधित श्रेणियों का भी उल्लेख करना है।