Uttarakhand:- तैयार हुआ पिरुल खरीद का प्रस्ताव….. अब इस बात का हो रहा है इंतजार

उत्तराखंड राज्य में पिरूल खरीदने का प्रस्ताव तय हो चुका है और अब सरकार की मोहर लगने का इंतजार चल रहा है। पिरुल के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लगती है तो उसके बाद प्रति व्यक्ति 2500 से ₹3000 तक के आय हो सकती है। उत्तराखंड राज्य में ऐसे 10 जिले हैं जहां पर 15.25 फ़ीसदी क्षेत्र में चीड़ वन है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद ₹50 प्रति किलोग्राम की दर से पिरुल खरीदने का प्रस्ताव भी तय कर दिया गया है जिसमें सरकार की मुहर लगनी है।

यदि मुहर लग जाती है तो स्थानीय लोग प्रतिदिन 2500 से ₹3000 की कमाई कर सकते हैं। मुख्य सचिव वन ने वन विभाग से प्रस्ताव मांगा था और अब इससे जहां एक तरफ स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि होगी वहीं दूसरी तरफ जंगलों को भी काम हानि होगी इससे काफी हद तक वनाग्नि से राहत मिल सकती है। उत्तराखंड राज्य में इस बार ग्रीष्म ऋतु में वनाग्नि की काफी बड़ी-बड़ी घटनाएं सामने आई थी और इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह घोषणा की गई तथा अब स्थानीय लोग पिरुल बेचकर आय कमा सकते हैं। इस योजना के लिए हर साल 250 करोड़ रुपए की धनराशि की आवश्यकता पड़ने वाली है।