
उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों में 31 जुलाई तक पदोन्नति होगी। विभिन्न विभागों में चयन वर्ष खत्म होने से पहले पदोन्नति हो जाएगी और फिलहाल तबादलों के लिए कार्मिकों को इंतजार करना होगा। फिलहाल आचार संहिता में पदोन्नति और तबादला करना संभव नहीं है और विभागों ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेज कर स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया था। आयोग सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार निश्चित तौर पर कई ऐसी पदोन्नतियां हैं जिसमें तबादले भी होंगे और तबादलों के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा तथा 31 जुलाई तक पदोन्नति होगी आयोग ने सभी विभागों के लिए यह स्पष्ट किया है।
