Uttarakhand -सहारा इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों की जमीन की खरीद- बिक्री पर लगी रोक…….. जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य में सहारा इंडिया की कंपनी और उसकी अन्य सहायक कंपनियों की जमीन को खरीदने और बेचने पर रोक लग चुकी है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में जिला प्रशासन की ओर से ऐसी करीब 5 संपत्तियां हैं जिन पर रोक लगाई गई है और इस जमीन की कीमत अरबों में है। यह जमीन 555 बीघा है जिसकी मार्केट वैल्यू 2.77 अरब रुपए आकी जा रही है और हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से इन पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने यह कार्यवाही शासन की ओर से मिले आदेश पर की है। इस जमीन को बेचने और खरीदने पर रोक लगने के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं और जमीन की खरीद-फरोख्त मामले की जांच की मांग की गई है। इस मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि हरिद्वार बहादराबाद स्थित सहारा की जमीन खरीद फरोख्त की जांच होनी आवश्यक है। उनका कहना है कि यहां पर नियमों का उल्लंघन हुआ है।