Uttarakhand-पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा आयोजित किया गया पहाड़ी व्यंजनों के प्रचार प्रसार का कार्यक्रम….. भाजपा सांसद के प्रति दी कड़ी प्रतिक्रिया

उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा हरिद्वार में पहाड़ी व्यंजनों के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसमें पहाड़ी रायता, झंगोर की खीर आदि व्यंजन परोसे गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने रमेश बिधूड़ी पर संसद में हेट स्पीच देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

यह कार्यक्रम देवपुरा स्थित एक आश्रम में आयोजित किया गया और इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने संसद और उसकी परंपराओं का घोर अपमान किया है जो कि निंदनीय है। ऐसे सांसद को संसद ही नहीं बल्कि पार्टी से भी निलंबित करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह सांसद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। बता दें कि उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पहाड़ी व्यंजनों की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हो इसलिए वह इस दिशा में कार्य कर रहे हैं और उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के व्यंजन न सिर्फ स्वाद में अच्छे हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है इसलिए जनता को इनका सेवन करना चाहिए।