
उत्तराखंड राज्य के हर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभाएं करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है और मार्च तक राज्य में भाजपा के कार्यक्रम भी निर्धारित किए गए हैं।
वहीं बड़ी रैलियां आयोजित करने का निश्चय भी किया गया है। भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व से पांचवें लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक-एक रैली का कार्यक्रम निर्धारित करने का आग्रह किया है यही नहीं बल्कि मार्च तक विभिन्न लोकसभा क्षेत्रो में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों व राष्ट्रीय नेताओं की जनसभाएं भी प्रस्तावित है। बता दे कि भाजपा द्वारा बनाई गई कार्य योजना के अनुसार राज्य में लोकसभा की प्रत्येक सीट को 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतने का लक्ष्य तय किया गया है और इसके लिए मार्च तक कार्यक्रम भी निर्धारित किए गए हैं। जिसके तहत सभी लोकसभा क्षेत्र में बड़ी रैलियां व सभाएं आयोजित की जाएगी इसमें पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व का प्रयास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्यादा से ज्यादा रैलियां करें। बता दे कि उत्तराखंड से देश के प्रधानमंत्री को विशेष लगाव है और प्रधानमंत्री के रूप में सबसे अधिक बार उत्तराखंड का दौरा करने वाले वह प्रथम प्रधानमंत्री है। वही केदारनाथ धाम के प्रति भी उनकी गहरी आस्था है जब भी समय मिलता है वह बाबा के दर्शन के लिए चले आते है इसलिए भी राज्य की जनता उन्हें काफी अधिक पसंद करती है और उनकी रैलिया राज्य में महत्वपूर्ण साबित होंगी।
