Uttarakhand- प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर करते थे लाखों की ठगी….पुलिस ने दो युवतियों समेत पांच को किया गिरफ्तार

देहरादून। कुछ दिनों पहले उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने वाले लोगों का पर्दाफाश किया था और वही दूसरी तरफ बीते बुधवार को उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा एक बार फिर से दून में दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस ने दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है बता दे कि यह लोग कॉल सेंटर से प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करते थे। पुलिस द्वारा बीते बुधवार को तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है तथा इसके अलावा एक अन्य युवक और कुछ युवतियां इस मामले में फरार है। यह दोनों ही कॉल सेंटर पिछले कई माह से चलाए जा रहे हैं और अब तक इसका संचालन करने वाले आरोपी 70 से 80 लाख रुपए लोगों से ठग चुके हैं। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह द्वारा बताया गया कि यह लोग प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर आधार कार्ड से ऋण दिलाने और ब्याज में 50% की छूट देने का झांसा दिया करते थे और इस तरह लोगों से ठगी करते थे। इन कॉल सेंटर का खुलासा करने के लिए क्षेत्राधिकारी अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ और साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम गठित की गई और जांच में पुष्टि हुई कि शहर में 2 ऐसे कॉल सेंटर संचालित हो रहे हैं जिनके माध्यम से लोगों से ठगी की जा रही हैऔर बीते बुधवार को पुलिस ने इन दोनों कॉल सेंटर में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा इनसे कई डेस्कटॉप, दो लैपटॉप, दर्जनों सिम कार्ड, मोबाइल फोन, हजारों व्यक्तियों के मोबाइल नंबर की सूची समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।