
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज उत्तरकाशी में दौरा काफी खास रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे उत्तराखंड में उन्होंने अब घाम तापो पर्यटन नए विजन का मंत्र दिया है और कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है तथा यहां प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं। प्रधानमंत्री का दौरा काफी खास बन गया है जाते-जाते वह शीतकालीन यात्रा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाकर भी गए और वह देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने भारत – तिब्बत सीमा से जुड़े उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ के बाद अब उत्तरकाशी के मुखबा और हर्षिल का दौरा किया। प्रधानमंत्री के नाम यह नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पर पहुंचने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं उन्होंने चार धाम शीतकालीन यात्रा का संदेश दिया और कहा कि यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड के प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं और शीतकालीन पर्यटन एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है, मुझे लगता है की मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है और उन्होंने सरकार को बारहमासी पर्यटन का विजन भी दिया।
