Uttarakhand:- राज्य में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है राज्य में आपदा ने काफी तबाही मचाई है और ऐसे में एक बार फिर से उत्तरकाशी से बादल फटने की खबर सामने आ रही है इस बीच यह खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे जल्द ही उनका कार्यक्रम इस बारे में तय होगा। आपदा में हुए भारी नुकसान के बीच राज्य ने केंद्र से 5702 करोड़ की विशेष सहायता मांगी है ताकि आपदा में हुए नुकसान की भरपाई हो सके और लगातार आपदाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संपर्क में भी रहे हैं और अब जल्द ही उनके उत्तराखंड दौरे की संभावना है इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है, वह आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं। हालांकि अभी कार्यक्रम तय नहीं हुआ मगर तैयारिया शुरू हो गई है।