Uttarakhand:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 38 वे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ….. स्वीकार किया आमंत्रण पत्र

उत्तराखंड राज्य में आयोजित होने जा रहे 38वे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों का आमंत्रण पत्र स्वीकार कर लिया है जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उनका आभार जताया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 38 वे राष्ट्रीय खेल राज्य के विकास और शीतकालीन यात्रा समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की थी , मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री को आमंत्रण पत्र दिया था और राष्ट्रीय खेलों से युवाओं को मिलने वाले लाभ के बारे में भी चर्चा की थी जिसके बाद पीएम मोदी द्वारा आमंत्रण पत्र स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे।